मधुबनी- 05 फरवरी। बेनीपट्टी के कटैया गांव के इमाम फिरोज ने प्रशिक्षु डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर कोर्ट परिवाद दायर किया है। पीड़ित फिरोज ने बेनीपट्टी थाना के तत्कालीन एसएचओ सह प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता, एएसआई मुकेश कुमार, रंजीत यादव, बेनीपट्टी डीएसपी और तीन अज्ञात पुलिस बल के खिलाफ कोर्ट परिवाद दायर किया है।
दायर कोर्ट परिवाद में पीड़ित ने कहा है कि, वे 29 जनवरी के सुबह करीब नौ बजे खिरहर थाना के सोनई गांव स्थित ससुराल से बेनीपट्टी आ रहे थे। धुंध कुहासा अधिक था। महमदपुर पुल के निकट बेनीपट्टी थाना की पुलिस राहगीरों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने उसे भी रुकने के लिए कहा। जिस पर बीस कदम आगे जाकर रुक गया और पूछा की, क्या बात है। इसी पर गौरव कुमार गुप्ता ने पीछे से गंदी गंदी गाली देते हुए डंडा मारने लगा एवं अन्य को कहा की, गाड़ी से उतार कर पुल के किनारे लाओ। परिवादी ने बताया की, उसके बाद उसे जान से मारने के नियत से ताबड़तोड़ लाठी से पिटाई किया जाने लगा। फिर, उसे बेनीपट्टी पुलिस की गाड़ी में बैठा कर थाना ले जाया गया। जहां फिर से उसे पिटाई किया गया। इस बात की जानकारी जब परिजन डीएसपी को देने गए तो उनलोगों को गाली गलौज कर जेल भेज देने की धमकी दी। परिवादी ने थाना पर 25 हजार रुपये दिए जाने के बाद छोड़ने की भी बात कही है।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)