
बिहार
BIHAR:- प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक अब परिवार के बीच मनाएंगे ईद और रामनवी, शिक्षा विभाग ने जारी किया छुट्टी का आदेश
पटना-09 अप्रैल। बिहार के शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को ईद और रामनवी के मौके पर शिक्षा विभाग ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। पिछले दिनों से छुट्टी को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों में शिक्षा विभाग और सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही थी। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उक्त मामले को संज्ञान में लिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने ईद और रामनवी के मौके पर 11 एवं 17 अप्रैल को छुट्टी का आदेश जारी किया है। जिसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक भी ईद और रामनवी का त्योहार अपने परिवार के बीच रहकर करेंगे।

वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।




