
BIHAR:- पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 अपराधियों को लगी गोली, 8 गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर- 23 जनवरी। मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है, जबकि मौके से आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश बाइक एजेंसी और पेट्रोल पंप को लूटने आए थे। पुलिस के मुताबिक जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के बरूराज सहमलवा फुलवरिया के पास पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई है। तीन अपराधियों को गोली लगी है। पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ से आस पास दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही एसएसपी जयंत कांत ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी है।
एसएसपी ने बताया कि एक बाइक शो रूम और पेट्रोल पंप लूट की सूचना मिली थी। इसके बाद बरुराज थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ को लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी करवाई में गोली चलाई।तीन अपराधियों को गोली लगी है। आठ अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पांच हथियार जब्त किया गया है। घायल अपराधियों को इलाज के लिए भेजा गया है। दो अपराधी बाइक से फरार हो गये।



