
बिहार
BIHAR:- पंचायतों में बेहतर कार्य के लिए मधुबनी जिला को राज्य स्तर पर मिला 7वां रैंक, DPRO ने कहा- पंचायतों में और बेहतर करेंगे कार्य
मधुबनी-27 मई। जिले के पंचायतों में बेहतर कार्य करने पर मधुबनी जिला को राज्य स्तर पर 7वां रैंक मिला है। उक्त जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने दी है। उन्होने बताया कि सरकार के द्वारा पंचायती राज में कई तरह के योजनाओं पर कार्य किए गए हैं। बिहार के 38 जिलों में बेहतर कार्य करने वाले जिले की रैकिंग की गई। जिस रैकिंग में मधुबनी जिला को 7वां रैंक मिला है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने प्रषंसा व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निगरानी में पंचायती राज विभाग मधुबनी जिले में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायतों में आगे और बेहतर कार्य किया जाएगा, ताकि मधुबनी जिला पुरे राज्य में प्रथम स्थान ला सके।



