नालंदा- 27 अगस्त। नालंदा जिले में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर गांव वालों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों नेता हाल ही में गांव में नौ लोगों की हुई मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया जैसे ही वे गांव में पहुंचे, नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और नेताओं को दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए मंत्री और विधायक को लगभग एक किलोमीटर तक भागना पड़ा।
इस हमले में उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे कई जानें चली गईं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जदयू के जिला प्रवक्ता धनंजय देव ने बताया कि “मंत्री पर हमला नहीं हुआ है, बल्कि वहां के लोग विधायक की कार्यशैली से नाराज होकर हंगामा करने लगे। किसी असामाजिक तत्व ने उस दौरान ईंट चला दिया जिससे मंत्री के स्कॉर्ट में लगे सिपाही का सिर फट गया। घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी पहुंच मामले की जांच में जुट चुके हैं।
फिलहाल, इस मामले में काेई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
