
BIHAR:- नालंदा में जहरीली शराब कांड के बाद धर-पकड़ की कवायद तेज
बिहारशरीफ- 16 जनवरी। बिहार में काफी समय से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद यहां शराब पीने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नालंदा में शनिवार को जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हो गई है। यह संख्या और बढ़ सकती है। कई लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर है। पटना के रेंज आईजी राकेश राठी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई जारी है। अबतक आठ शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। पुलिस की तीन टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी में देसी व विदेशी शराब बरामद हुई है, वहीं चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। थानेदार को निलंबित किया जाएगा।
चर्चा है कि तीन मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। कई लोगों की आंखों की रोशनी भी जाने की चर्चा है। हालांकि, ऐसे किसी मामले की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। घटना सोहसराय थाना के छोटी पहाड़ी मोहल्ले की है। पहले तो उनके परिजनों ने कहा कि मिलावटी शराब पीने से मौत हुई। पुलिस अधिकारियों के पहुंचते ही उनके सुर बदल गये। एक की ठंड से और एक की लकवा मारने से मौत होने की कहानी सुनायी जाने लगी। फिर, श्रृंगार हाट मोहल्ले से एक मौत की सूचना मिली।
इसके बाद छोटी पहाड़ी मोहल्ले के दो और लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज (विम्स) रेफर किया गया। इधर, निजी अस्पताल से बॉलीपर के राजेश को विम्स भेजा गया। तीनों की एक-एक कर मौत हो गयी। शाम में निजी अस्पताल में छोटी पहाड़ी के एक अधेड़ की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जिले के सभी आला अधिकारी एक-एक कर छोटी पहाड़ी मोहल्ला पहुंचने लगे।
डीएम, एसपी, एसडीओ, बिहारशरीफ, राजगीर व हिलसा के डीएसपी समेत सभी बड़े अधिकारी पहुंच गये। परिजनों से बातचीत की गयी। बाद में छापेमारी होने लगी। दो स्थानों से 92 बोतल विदेशी शराब, टेट्रापैक शराब पैक करने के सामान, चार लीटर चुलौआ शराब, 26 पाउच देसी शराब बरामद की गयी है। एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा, ”प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोगों की मौत बीमारी और कुछ की जहरीली शराब पीने से हुई है।