BIHAR:- नवादा में 4 बैंक लुटेरे गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

नवादा- 28 नवंबर। नवादा पुलिस ने गुरुवार को एक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह बैंक से रुपये निकाल कर ले जाने वालों को टारगेट कर उनकी रुपये लूट लेते थे। पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को लूट के लाखों रुपये के साथ पकड़ा है। सभी लुटेरे ओडिशा के जाजपुर और गनजाम जिले के बताए जाते है।

बता दें कि पिछले दिनों जिले के परनाडाबर थाना में एक युवक ने बाइक की डिक्की से बैंक से निकाले गए 3 लाख रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। वहीं परनाडाबर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर कांड में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी अभियुक्त को गया जिले के फतेहपुर से गिरफ्तार किया है। शातिर लुटेरों ने पुलिस को बताया है कि वह पहले बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे लोगों की रेकी करते हैं और फिर मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।

पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल लाइनर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने चोरी किया हुआ 2 लाख 85 हजार रुपए बरामद कर लिए है। नवादा पुलिस के हत्थे चढ़े सभी लुटेरे ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरई थाना क्षेत्र के पूर्वो गोट निवासी कावडी महेश के पुत्र कावडी चरंजीव,विजय दास के पुत्र अजय दास , गनजाम जिले के सोरडा थाना क्षेत्र के पंचान चौक के इशू राव के पुत्र शंकर राव और टी लक्ष्मण दास के पुत्र टी मारकोनडा शामिल है। पुलिस ने सभी लुटेरों को जेल भेज दिया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!