नवादा- 12 फरवरी। नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ला स्थित फ्लिप कार्ट कार्यालय से नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को 2.18 लाख रुपये लूट लिये। गया जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के अजनामा गांव के ग्रामीण डेली बेली पार्सल कंपनी के कर्मी समीर कुमार ने बताया कि सोमवार को कार्यालय खोलकर डिलेबरी वाला सामान को स्कैन कर रहा था। उसी वक्त हाथ में बंदूक लिए नकाबपोश एक बदमाश कार्यालय में प्रवेश कर गया और बंदूक दिखाकर मारपीट करते हुए कैश बॉक्स का चाभी मांगा। चाभी देने में आनाकनी करने पर कर्मी से मारपीट करने लगा। बेखौफ बदमाशों ने अलमीरा में रखे 2 लाख 18 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये।