बिहार

BIHAR:- धोखाधड़ी के आरोप में जिनियस कैप के गजनफर सहित चार के खिलाफ मधुबनी में FIR

मधुबनी- 29 अप्रैल। धोखाधड़ी के एक मामले में नगर थाना में कांड संख्या-145/22 दर्ज किया गया है। नगर थाना क्षेत्र के सत्तार कालोनी निवासी एवं विन इण्डिया फेस मास्क के प्रोपराइटर तारीक अजीज ने एक लिखित आवेदन देकर जिनियस कैप इन्डस्ट्रीज के प्रोपराइटर गजनफर हुसैन के अलावा मो बजमी,मो अफरोज, मो फैसल सभी आवास टी-513/1 गली दरगाह वाली चमेलियान रोड नियर फायर स्टेषन रानी झांसी रोड दिल्ली निवासी को नामजद किया है।

आवदेन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान इस कम्पनी से पीपीई कीट 25 हजार,वाटर फ्रूफ डेड बाॅडी बैग एवं एन 95 मास्क दो लाख पीस बिहार मेडिकल कारपोरेषन पटना को चार से पांच दिनों में देने का करार हुआ था। जिसको लेकर पीपीई कीट के लिए 2 करोड़ 92 लाख, डेड बाॅडी बैग के लिए 55 लाख एवं एन 95 मास्क के लिए 2 करोड़ 68 लाख की रकम दिया। परंतू ससमय जान बुझकर जिनियस कैप ने सामान उपलब्ध नही कराया।

तारीक अजीज ने आरोप लगाया है कि जिलियस कैप ने एक साजिष के तहत सामान उपलब्ध नही कराया गया। जिस कारण मेरा आॅडर रदद कर दिया गया। उन्होने बताया कि एकरार हुआ था कि अगर किसी कारण सामान देने में देरी या सामान की गुणवत्ता में कमी एवं देरी होती है तो जिनियस कैप उसकी भरपाई करेगा। उन्होने बताया कि गजनफर एवं उनके लोगों के द्धारा जानमारने की धमकी दी जा रही है।

इधर नगर थाना पुलिस ने तारीक अजीज के आवेदन पर कांड संख्या- 145/22 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button