
BIHAR:- दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर बेलोरो और ऑटो में टक्कर, 2 की मौत
दरभंगा- 04 मई। दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग के बहादुरपुर थाना अन्तर्गत औझाल गांव के पास गुरुवार सुबह बेलोरो-ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
बहादुरपुर थाना के चौकीदार नथुनी पासवान ने बताया कि यह सड़क हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। बोलेरो और ऑटो में कुल मिलाकर 16 यात्री सफर कर रहे थे जिसमें 10 को अस्पताल ले जाया गया था। जिसमें से विष्णु सहनी और दशरथ सहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों में राम बालक सहनी, पचू सहनी, राजीव सहनी, बैजू सहनी, अनिल सहनी, अशोक दास ,संतोष सहनी,भुल्लू सहनी शामिल हैं।
कुछ घायल का इलाज निजी अस्पताल में भी चल रहा है। एक घायल ने बताया कि सभी लोग समस्तीपुर जिला कल्याणपुर थाना क्षेत्र पुरसोत्तमपुर गांव से मजदूरी करने दरभंगा के तारसराय मुरिया टेंपो पर सवार होकर जा रहे थे। इसी क्रम में यह हादसा हुआ है।



