
क्राइम
BIHAR:-दरभंगा में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 2 बच्चों की मौत, 10 घर जलकर राख
दरभंगा- 21 अप्रैल। बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव के एक घर में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से दो बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये। अगलगी में करीब 10 घर जलकर राख हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद घर में भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक 10 घरों को चपेट में ले लिया। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक 10 घर जलकर राख हो गए। मृतकों में मौसम कुमारी (10) और मेहर कुमारी (08) हैं। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कई घर जल कर राख हो गये।



