
BIHAR:- तालिबानी सजा के प्रतिशोध में पूर्व मुखिया के घर पर हमला,26 नामजद 200 अज्ञात FIR दर्ज
पूर्वी चंपारण- 01 जुलाई। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को तालिबानी सजा देने और इस घटना के विरोध में आरोपी के घर भारी तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
ऊज्ज्वल कुमार नामक युवक का स्कार्पियो से अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर थूक चटवाया गया और बाल मुंडवाया गया था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तत्काल मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने संज्ञान लेते हुए घटना की जांच कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर उक्त घटना के प्रतिशोध में आरोपी पूर्व मुखिया के पिपरा थाने के सागर गांव में दो सौ से अधिक लोगों ने पहुंच कर घर मे जमकर तोड़फोड़ कर दिया। बताया गया है कि घर पर पुरुष सदस्य नही थे और महिलाएं दरवाज़ा बन्द कर भय के मारे अंदर छिपी रही।बहरहाल पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है। वही मुखिया के भाई की पत्नी ने पीपरा थाने में केस दर्ज कराई है। जिसमे 26 नामजद और 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
बताते चले कि पिपरा थाना क्षेत्र के सागर पंचायत के पूर्व मुखिया सीबी सिंह के फार्म हाउस, ईंट फैक्ट्री और घर पर 30 जून को तोड़फोड़ की गई।पूर्व मुखिया के भाई इंदु भूषण सिंह की पत्नी ने थाने में आवेदन दे कहा कि हम लोग घर में थे, इसी दौरान हमला किया गया। हमलोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके आधार पर एसपी कांतेश मिश्रा ने पिपरा व कल्याणपुर थानों के थानाध्यक्षों को सख्त कार्रवाई के साथ विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले सभी को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तारी करने में जुटी है।
मालूम हो कि 27 जून को युवक को थूक चटाकर मारा गया था और सर मुंडवाया गया था। जिसका वीडियो 28 जून को सबके सामने आया। जिसके बाद 30 जून को पूर्व मुखिया के घर पर हमला कर दिया गया। चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के साथ मारपीट मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,जबकि तोड़फोड़ करने को लेकर दर्ज एफआईआर के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।