मधुबनी- 12 मई। वाटसन स्कूल के नजदीक रविवार को डॉक्टर्स प्लस क्लीनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एम के सिंह, डॉ गौरव कुमार (गैस्ट्रो )-पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ अभिषेक कुमार (मेडिसिन )-ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने फीता काटकर किया।
मौके पर डाक्टर एसके सिंह ने बताया कि मनुष्य का नियमित अंतराल के बाद हेल्थ चेकअप कराना बहुत आवश्यक है। हेल्थ चेकअप से पता चलता है कि हमारा शरीर सही से काम कर रहा है की नहीं। तथा जाँच के बाद कुछ होने पर उसका सही से ईलाज शुरू किया जाता है। जिससे मरीज स्वस्थ हो जाते है। उन्होंने बताया कि मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ,पेट रोग विशेषज्ञ अब आपके शहर मधुबनी में उपलब्ध रहा करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों के सीने में दर्द,अनियमित दिल की धड़कन,हाई ब्लड प्रेसर, स्टॉक,साँस की तकलीफ,ठंडा पसीना,चक्कर आना,मधुमेह आदि समस्याओं का ईलाज किया गया। डॉक्टर्स प्लस क्लीनिक के डायरेक्टर डाक्टर एसके सिंह ने बताया कि क्लीनिक में स्वास्थ्य संबंधित बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है। जिसमें मेडिसिन,सर्जरी,स्त्री एवं प्रसूति रोग,शिशु रोग, कार्डियोलॉजी,हड्डी,नस रोग,मुत्र रोग,ईएनटी,दांत रोग,मानसिक रोग,स्किन रोग,नेत्र रोग सहित अन्य बीमारियों का इलाज विशेषण चिकित्सक द्वारा किया जाएगा। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दर्जनों की संख्या में मरीजों ने ब्लड प्रेशर,डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों का इलाज कराया। मौके पर तारिक अज़ीज़,सुमित कुमार,पीयूष कुमार,बिनोद कुमार,डीजी वर्ल्ड से रोहित कुमार,डॉ इक़बाल रशीद, समाज सेवी प्रह्लाद पूर्वे
सहित कई गणमान्य लोग उपोसित्स थे।