अररिया- 09 जनवरी। नेपाल के विराटनगर बस पार्क स्थित होटल ईस्टर्न स्टार में सियाराम क्लोथिंग कम्पनी की ओर से आयोजित डीलर मीट कार्यक्रम में अत्यधिक शराब के सेवन से पूर्णिया के कपड़ा व्यवसायी 35 वर्षीय दीपक कुमार साह की मौत हो गई। सूचना के बाद नेपाल की मोरंग जिला पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। कपड़ा कारोबारी दीपक कुमार साह के मुंह और नाक से खून का स्राव काफी मात्रा में हुआ। नेपाल की मोरंग जिला पुलिस की ओर से परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी नेपाल के मोरंग जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी सह डीएसपी वेद प्रकाश जोशी ने दी।
नेपाल मोरंग जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के सूचना अधिकारी सह डीएसपी वेद प्रकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विराटनगर के बस पार्क स्थित होटल ईस्टर्न स्टार में सियाराम क्लोथिंग कम्पनी की ओर से भारतीय व्यवसायियों के लिए डीलर मीट कार्यक्रम आयोजित था। इस डीलर मीट कार्यक्रम में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन के साथ कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें जमकर शराब परोसी गई। अत्याधिक शराब के सेवन से ही पूर्णिया निवासी 35 वर्षीय दीपक कुमार साह की मौत होने की बात डीएसपी वेद प्रकाश जोशी ने की।
डीएसपी वेद प्रकाश जोशी के अनुसार, मृतक के मुख और नाक से खून निकल रहा था। परिवार वालों को सूचना दे दी गयी है। पुलिस के अनुसार पूर्णिया के मृतक दीपक साह सहित 25 व्यापारियों की टीम को सियाराम क्लोथिंग नेपाल लेकर आई थी। मृतक दीपक कुमार साह के सियाराम क्लोथ का थोक विक्रेता होने की जानकारी पुलिस को दी गयी है। पुलिस को कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कपडा के बाजार प्रबंधन और बिक्री के लिए कार्यक्रम आयोजित था। बुधवार की रात में व्यवसायियों के लिए कॉकटेल पार्टी आयोजित की गई।जिसमें अत्यधिक मात्रा में मदिरा के खपत होने का पुलिस ने दावा किया। इसी क्रम मे अत्याधिक मदिरा सेवन के कारण दीपक कुमार साह की मौत होने की बात पुलिस ने अपने प्रारम्भिक विवरण मे उल्लेख किया है। प्रवक्ता जोशी के अनुसार परिवार के सदस्य के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा।वहीं इस मामले में सियाराम क्लोथिंग की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया।