मधुबनी- 22 जनवरी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में मधुबनी जिला में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। तथा भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम लोग यात्रा में शामिल होकर आगे बढ़ाने लगे। यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री डा. शकील अहमद,विधायक अजित शर्मा,अमरिता भूषण,विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा पूर्व विधायक भावना झा आदि कर रहे थे।
यात्रा मधुबनी जिला में प्रवेश करते ही बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के घेपूरा चौक पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा, किशोर कुमार झा, कांग्रेस नेता अमानुल्लाह खान,डा. राशिद फाखरी,इम्तियाज नुरानी,निलिनी रंजन उर्फ रुपन झा,मो. शाहिद हुसैन,हिमान्सू कुमार, फारुक निजामी,प्रो. मो. मोहसीन, डा.शहजाद मंजर, साबिर मस्तान,कमालउद्दीन,डा. इमाम हसन,मो. अखलाक अंसारी,मो. बदरे आलम, शआदत हसन मिन्टू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
