अररिया- 23 अप्रैल। अररिया जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल एवं चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले में साढ़े चार साल से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे वांछित अपराधी मो खुर्शीद पिता -मो. रिज्याजुद्दीन को पुलिस ने कुढ़ैली गांव से गिरफ्तार किया।
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पुलिस के गिरफ्तारी के डर से साढ़े चार साल से फरार चल रहे मो खुर्शीद ईद के मौके पर इस बार अपना गांव पहुंचा है। जिसके बाद पुलिस ने गांव स्थित उनके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
