BIHAR:- झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर इलेक्ट्रिक लोको इंजन का सफल परीक्षण, शीघ्र चलेगी लौकहा-पटना जंक्शन तक विद्युत चालित सवारी ट्रेन

मधुबनी- 22 फरवरी। झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर शनिवार को इलेक्ट्रिक लोको इंजन का परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस रूट पर विद्युत चालित ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। 27086 नंबर का इलेक्ट्रिक लोको इंजन झंझारपुर जंक्शन से अपराह्न 4ः37 बजे रवाना हुआ और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए 6ः05 बजे लौकहा बाजार स्टेशन पहुंचा। ट्रायल के दौरान इंजन में समस्तीपुर रेल प्रमंडल के टीआई झंझारपुर हरीश कुमार,सीएलआई दरभंगा आरके झा,एसएसई टीआरडी राकेश कुमार एवं आरपीएफ एसआई विकास कुमार यादव मौजूद थे। इसके बाद शाम 6ः25 बजे यह इंजन पुनः झंझारपुर के लिए रवाना हुआ। रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने परीक्षण को पूरी तरह सफल बताया और कहा कि शीघ्र ही इस रेलखंड पर विद्युत चालित ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। लौकहा बाजार से पटना तक जल्द शुरू होगा ट्रेन परिचालन अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि लौकहा बाजार से दरभंगा होते हुए पटना जंक्शन तक ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर और तेज रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!