मधुबनी- 01 जुलाई। समाजवादी नेता एवं जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। उक्त जानकारी मंगलवार को पार्टी कार्यालय से दूरभाष पर दी गई। श्री राउत को आगामी पांच जुलाई को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए निर्देश भी मिला है। इस मनोनयन पर श्री राउत ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे बनिया समाज के लिए सम्मान की बात है। इस फैसले से पार्टी को जहां मजबूती मिलेगी। वहीं समाज का विश्वास भी और बढ़ेगा। श्री राउत को बधाई देने वालों में हरिभूषण राउत,मनोज पूर्व,कमलेश कारक,संतोष सम्राट, राजदेव दास,प्रदीप सिंह पप्पू,घूरन मंडल,उमेश सह,मदन राउत समेत दर्जनों सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हैं।
