BIHAR:- जेई एडवांस में मधुबनी के आशुतोष झा का बेहतर प्रदर्शन

मधुबनी- 18 जून। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी सुमन झा के पुत्र आशुतोष कुमार झा ने जेई एडवांस के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। ये सफल इंजीनियर बनकर समाज की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। ये जेई एडवांस में 7009 रैंक ला कर अपने परिवार एवम गांव का नाम रौशन किया। प्रथम प्रयास में आशुतोष ने बेहतर तैयारी की आशुतोष की ईच्छा बेहतर इंजीनियर बनने की है। वही इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई थी। उसके बाद ये कोलकाता जा कर शिक्षा ग्रहण किया।ये सफलता का श्रेय अपने पिता सुमन झा एवम बरे भाई पप्पू झा व ऋषि झा को देते है।इनके सफला के बाद घर में खुशी का माहौल है। इनके पिता बिजनेस मैन है तथा माता अनामिका झा कुशल गृहणी है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!