BIHAR:- जमीन के लिए बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला
बेगूसराय- 12 जुलाई। बेगूसराय में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला। महज कुछ कट्ठा जमीन के लिए पिता की हत्या करने का यह सनसनीखेज मामला बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित पहसारा गांव की है। जहां कि पहसारा निवासी पशुपति सिंह को जमीन बंटवारा के विवाद में पुत्र ने पीट कर मार डाला। घटना के बाद हड़कंप मच गया है, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन करते हुए आरोपी के गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि पशुपति सिंह को दो पुत्र है तथा करीब छह बीघा जमीन है। दोनों पुत्र आधा-आधा जमीन बांटकर अपने नाम करने की लिए पिता पर दबाव बना रहे थे। लेकिन पशुपति सिंह का कहना था कि एक हिस्सा जिंदा रहते समय तक मेरा भी होना चाहिए, ताकि भरण पोषण हो सके, इसी को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को टीककट्टा डेरा के समीप खेत पर ही बाप-बेटा में विवाद हो गया। जिसके बाद मनोज सिंह ने अपने पिता को पीट पीटकर मार डाला और फरार हो गया।



