
BIHAR:- चर्चित मर्डर केस,बहन को अबतक नहीं मिली रिमझिम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पटना-19 दिसंबर। पटना के चर्चित रिमझिम चतुर्वेदी मर्डर केस में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है। रिमझिम की छोटी बहन श्वेता पाठक ने केस के आईओ व नौबतपुर के थानेदार पर ही गंभीर आरोप लगा दिया है। श्वेता ने रविवार को कहा कि बड़ी बहन के मर्डर केस क्या डेवलपमेंट है? किस तरह की जांच चल रही है? इस बारे में मुझे कुछ पता नहीं है। पुलिस की तरफ से इस बारे में मुझे कुछ भी बताया नहीं गया है। केस के इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (आईओ) को बार-बार फोन करते हैं, लेकिन वे न तो रिसीव करते हैं और न ही मैसेज का कुछ रिप्लाई देते हैं। मुझे कुछ भी काम होता है तो मैं बोरिंग रोड से नौबतपुर जाती हूं। शाम हो जाए या रात, मुझे जाना पड़ता है। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस ने नहीं दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी लेने के लिए आठ बार नौबतपुर थाना गई, पर अब तक नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि आईओ सम्राट दीपक किसी प्रकार से कोऑपरेट नहीं कर रहे हैं। मुझे हर एक छोटे-छोटे काम के लिए नौबतपुर जाना पड़ता है। मैं अकेले जाती हूं। मुझे डर भी लगता है। इस केस को लेकर एसपी को भी मैसेज किया। उनके तरफ से भी कोई रिप्लाई नहीं मिला। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर तंत्र-मंत्र की कहानी बताई, वो पूरी तरह से झूठी है। छह अपराधी पकड़े गए हैं। इस केस की एफआईआर कॉपी भी मुझे पुलिस ने नहीं दी।
श्वेता ने कहा कि कॉपी कोर्ट से निकलवाना पड़ा, जबकि थाना से लेना मेरा अधिकार है। उससे पुलिस वंचित कर रही है। मैं हमेशा फोन और मैसेज करके थाने जाती हूं। फिर भी मुलाकात नहीं होती है। केस के बारे में मैं मिलकर कई बातें बताना चाहती हूं। पूनम भुटेडा की रची साजिशों के बारे में क्लीयर करना चाहती हूं। लेकिन, कोई मिलने को तैयार नहीं है। इसलिए मैं इस मामले में आईओ के खिलाफ पुलिस के सीनियर अधिकारियों से मिलूंगी। उनके खिलाफ शिकायत करूंगी। अपनी बहन की हत्या से जुड़ी जानकारियां देना चाहती हूं। मगर वो लोग ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। कुछ सुनना ही नहीं चा रहे हैं। अजीब सा बात करके मुझे किसी तरह से हटा दिया जाता है। अब मैं सीनियर अधिकारियों से मिलकर आईओ को बदलने की मांग करूंगी।



