
BIHAR:- खराब मौसम में मूर्तिकारों को हो रही है परेशानी
मधुबनी- 15 जनवरी। वसंत पंचमी सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार मूर्ति बनाने में जीजान से जुटे है। परंतू शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड में मूर्तिकार को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी दिन रात मूर्ति निर्माण में लगे हैं। धूप नही होने के कारण उन्हें मूर्ति सुखाने को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धूप नही होने के वजह से मूर्ति सही तरीके से सुख नही पा रहा है। इसको लेकर मूर्तिकार काफी चिंतित दिख रहे हैं। इस साल सरस्वती पूजा धूमधाम से होने की उम्मीद पर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई जगह पर काफी संख्या में छोटे बड़े सभी प्रकार के मूर्ति का निर्माण हो रहा है। पांच सौ, एक हजार से लेकर पांच हजार रुपए मूल्य तक कि मूर्ति बन रही है। मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा जिरोपाउंट स्थित मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरविंद कुमार,जयप्रकाश मंडल,चंदन मंडल ने बताया कि 2021 एवं 2022 में काफी नुकसान हुआ था। सरस्वती जी की छोटी मूर्तियां तो किसी तरह बिक गई। पर स्कूल,कोचिंग संस्थान बन्द रहने के कारण बड़ी मूर्तियों में काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस बार अधिक मूर्ति बिकने की आशा में दिनरात मूर्ति बनाने में जुटे हुए है।



