
BIHAR:- कुख्यात अपराधी सोनू पिस्टल के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय- 19 जनवरी। पुलिस ने रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए जहां-तहां गोली चलाने वाले एक फरार अपराधी को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
एसपी ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के वरियारपुर निवासी विनोद सिंह का पुत्र कुख्यात अपराधी सोनू कुमार रंगदारी सहित विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था। छह माह पूर्व रंगदारी मामले में जेल से आने के बाद भी वह इलाके में रंगदारी मांगने के साथ-साथ दहशत फैलाने के लिए जहां-तहां गोली चला देता था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, इसी दौरान बलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह गुप्त सूचना के आधार पर जब सोनू सिंह के घर के पास पहुंचे तो पुलिस गाड़ी देखकर वह भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
सोनू के पास से नौ एमएम का एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल तथा पांच गोली बरामद किया गया है। पूछताछ कर इससे अपराध एवं अपराध कर्मियों के संबंध में जानकारी ली गई है। सोनू के विरुद्ध बलिया थाना में चार मामले दर्ज हैं, सभी में गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जा रहा है। सोनू के गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने सोनू को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार करने की भी घोषणा किया है।



