
BIHAR:- कटिहार में सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत, CM ने जताया दुख
पटना/कटिहार- 12 फरवरी। बिहार के कटिहार जिले में रविवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि इस घटना से मैं काफी दुखी हूं।
पुलिस के मुताबिक तीनों युवक दोस्त थे और बेगूसराय से दार्जिलिंग घूमने के लिए जा रहे थे। कटिहार में कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर कटरिया के समीप एक अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों मृतकों की पहचान सौरभ गौतम, अभिनव कुमार और गौरव कुमार के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 28 से 35 वर्ष के बीच है। तीनों बेगूसराय जिले के रतनपुरा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले सौरभ गौतम ने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी। स्थानीय पुलिस ने तीनों युवकों के परिवारों को घटना की सूचना दी है।



