
BIHAR:- इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा को पीकप वैन ने मारी ठोकर, मौत
बेगूसराय- 01 फरवरी। बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बेगूसराय-संजात सड़क पर फुलकारी मुबारकपुर के समीप की है। मृतक छात्रा वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित शिवनगर निवासी राम कुमार साह की पुत्री करीना कुमारी है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीना अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से इंटर की परीक्षा देने बेगूसराय जा रही थी। इसी दौरान फुलकारी मुबारकपुर के समीप अनियंत्रित पीकअप वैन ने पीछे से ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था, लेकिन छात्रा मौत हो गई। जबकि घायल पिता का इलाज चल रहा है। इसके बाद घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने करीना के शव के साथ बेगूसराय-संजात पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बीडीओ अरुण कुमार निराला, सीओ ललिता कुमारी एवं वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।



