
बिहार
BIHAR:- आईएएस व आईपीएल अधिकारियों का तबादला,अरविंद बने मधुबनी के डीएम व सुशील एसपी
पटना- 07 मई। बिहार सरकार ने फेरबदल करते हुए आठ आईपीएल का तबादला किया है। वहीं आईएएस अधिकारियों का भी किया गया है।

जिसमें मधुबनी के डीएम अमित कुमार एवं एसपी सत्य प्रकाश का तबादला कर दिया गया है। मधुबनी के डीएम अमित कुमार की जगह पर अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सत्य प्रकाश के जगह पर सुशील कुमार को पदस्थापित किया गया है। जबकि एसपी सत्य प्रकाश को बांका जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह हिमांशु त्रिवेदी को अरवल का एसपी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध पटना में पदस्थापित पंकज कुमार को लखीसराय के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। गौरव मंगला को नवादा का एसपी बनाया गया है।