BIHAR:- अशफाक हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपित गिरफ्तार, खेत में बकरी चरने को लेकर हुए विवाद में मारपीट में हुई थी मौत

अररिया- 09 जनवरी। जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी वार्ड संख्या 03 में चार दिन पहले खेत में बकरी चरने को लेकर विवाद में हुए मारपीट में अशफाक की हुई मौत मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी नोमान पिता मो.हारूण और अब्बु सालिम पिता अफाक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने घटना ने प्रयुक्त खुन लगा दो लाठी,नौ खुन से सना कपड़ा आरोपित के घर से बरामद किया।जानकारी फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी।

फारबिसगंज एसडीपीओ ने बताया कि 5 जनवरी को मकई के खेत मे बकरी जाने के कारण दो पक्षों मे मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें सोनारपट्टी वार्ड संख्या तीन की रहने वाली अजमेनी खातून पति स्व. अशफाक के लिखित आवेदन के आधार पर सिमराहा थाना कांड संख्या-10/25, दिनांक-05.01.25, धारा-126 (2)/115 (2)/117(2)/ -18(1)/109/351(2)/3(5) बीएनएस के तहत नोमान पिता मो. हारूण और अब्बु सालिम पिता अफाक को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उक्त कांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था।

छापामारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयोग किए गए लाठी एवं कपड़े को आरोपितों के घर से बरामद कर जब्त किया गया।जब्त कपड़े और लाठी को एसडीपीओ ने जांच के लिए एफएसएल को भेजे जाने की बात कही।वहीं कांड में वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए शीघ्र ही चार्जशीट समर्पित कर स्पीडी ट्रायल करवाकर आरोपितों को सजा करवाने की बात एसडीपीओ ने कही। छापेमारी टीम में सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती,एसआई मनीष कुमार यादव,एएसआई शर्मिला कुमारी और सिमराहा थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!