
BIHAR:- अवैध अतिक्रमित 140 घर पर बगहा प्रशासन का चला बुलडोजर
बगहा- 28 अप्रैल। बगहा नगर परिषद के नरायणापुर स्थित जल संसाधन विभाग के गंड़क काॅलोनी पर अवैध कब्जा को हटाने के लिए बगहा अनुमंडल प्रशासन को 140 घरों पर बुलडोजर गुरुवार को चलानी पड़ी है।
बुलडोजर चलाये जाने के दौरान बगहा अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि इस जमीन पर बगहा का पुलिस लाइन बनना है, जो जल संसाधन विभाग द्वारा आवंटित है। बुलडोजर चलाये जाने के पहले सभी को कानूनन नोटिस दी गयी थी जिसकी प्रक्रिया एक वर्ष तक चली, पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था, जिस कारण कुंदन कुमार जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई आज की जा रही है। बीते दिनों जिलाधिकारी इस जगह आकर स्वयं निरीक्षण करने के उपरांत अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, पर कुछ लोग स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लिया था, परन्तु बाकी बचे लोग अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे, जिस कारण आज अनुमंडल प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कानून का डंडा चलाने के लिए बुलडोजर चलाना पड़ा है।
बुलडोजर चलाये जाने के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव, भूमि उप समाहर्ता, बगहा-2 अंचलाधिकारी,एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, बगहा-2 अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव,एसपी अभियान दिवेश मिश्रा, आरो दीपक कुमार,सहायक अभियंता संजय कुमार सुमन,कनीय अभियंता, जीवन प्रकाश ,पटखौली थाना प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव, एएसआई मनोज प्रसाद, इंस्पेक्टर, एसआई के साथ 90 पुलिसकर्मी मौजूद रहें।