अररिया- 20 जुलाई। फारबिसगंज के सहबाजपुर वार्ड संख्या एक में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव रसोईघर में फंदे पर लटका मिला। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने छह घंटा पहले ही नवविवाहिता की मौत होने की बात कही। उसके मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका कंचन देवी के पति सोनू कुमार मंडल ने कहा कि उनकी शादी 2021 में हुई थी। आज सुबह उसकी बहन किचन में गई तो देखा कि दुपट्टा के सहारे कंचन का शव लटक रहा था। अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई विक्रम कुमार मंडल ने पति सहित ससुराल वालों पर पांच लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाया है।
सूचना पर पहुंचे बथनाहा ओपी के पुलिस अधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)