
BIHAR:- अपराधियों ने रक्सौल के युवा गल्ला व्यवसायी की गोली मार की हत्या
मोतिहारी- 17 जनवरी। जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मंझरिया पुल के समीप एनएच 28 ए पर रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने किराना और चावल व्यवसायी अजीत गुप्ता (28) की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं व्यवसायी का मोटरसाइकिल और लहना का पैसा लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मृत व्यवसायी अजीत अपने एक व्यवसायिक पार्टनर के साथ रक्सौल से लहना वसूली कर रामगढ़वा वापस आ रहा था,तभी रक्सौल से पीछा कर रहे एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधियो ने मंझरिया पुल के समीप उनकी बाइक रोक कर बाइक छीनने का प्रयास करने लगे। उसके बाद अपराधियों ने बाइक चला रहे अजीत को गोली मार दी। जबकि उनके साथ पीछे बैठा उसका उक्त घटना के बाद बेहोश होकर गिर गया।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी व्यवसायी का बाइक और पैसा लेकर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद छटपटा रहे घायल व्यवसायी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए रक्सौल एसआरपी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रामगढ़वा के प्रमुख व्यवसायी शंभू प्रसाद रौनियार का पुत्र बताया जा रहा है।मृतक के बड़े भाई केंद्रीय औधोगिक पुलिस बल में कार्यरत है। उक्त व्यवसायी रामगढ़वा बाजार में चावल व किराना का कारोबार करता था।
घटना से रामगढ़वा दही बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया है। घटना के बाद थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में संभावित अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी शुरू कर दी है।



