मधुबनी- 08 जूलाई। सीतामढ़ी के परिहार से दो दिनों से गायब युवक का शव मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सिरवारा से मिला है। मंगलवार की सुबह युवक का शव पुरानी बागमती नदी के सूखे नहर से मिली। युवक के शव के समीप एक बाइक भी मिला है। युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के परिहार के रवि कुमार मंडल के रूप में हुई है। युवक की हत्या अपराधियों ने बड़े ही निर्मम तरीके से की है। अपराधियों ने युवक के दोनों आंखों को निकाल दिया है। वहीं, सिर और चेहरे पर किसी भारी धारदार हथियार से वार किया है। युवक के पीठ के भाग में काफी खून बहा हुआ था। हालांकि, शवस्थल पर किसी भी तरह का प्रतिकार का चिन्ह नहीं मिला है। जिससे संभावना है कि अपराधियों ने युवक की कही अन्यत्र हत्या कर शव को सिरवारा के सुनसान इलाके में फेंक दिया है। उधर, शव मिलने की जानकारी होते ही चौरौत थाना की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुँची। जहां युवक के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर उसके परिजनों को सूचना दी और सीमा क्षेत्र से बाहर होने का हवाला देकर लौट गई। जिसके बाद घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर शिव शरण साह, अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की दल बल के साथ सिरवारा पहुँच कर घटना की जांच शुरू कर दी। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। उधर, शव की सूचना पर एसडीपीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुँच अनुसंधान के दृष्टिकोण से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीपीओ ने बताया कि, युवक अपने घर से दो दिनों से गायब था। परिजनों ने गायब की जानकारी स्थानीय थाना को नहीं दी थी। परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि, एफआईआर दर्ज की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
