BIHAR:- शराब घर आने की खबर छापने वाले सोशल मीडिया के पत्रकार की पिटाई, हमलावर गिरफ्तार

नवादा- 11 मार्च। शराब की खबर प्रकाशित करने पर नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोशल मीडिया के पत्रकार बिट्टू तिवारी पर जान लेवा हमला किया गया ।जिसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए अकबरपुर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया । मामला नवादा जिले के अकबरपुर का है जहां सोशल मीडिया के पत्रकार राजेश राज उर्फ बिट्टू तिवारी ने शराब माफिया के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी , जिसमें 9 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ अकबरपुर के पचरुखी निवासी शिवम कुमार,पिता – इंदु साव को अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिस खबर को संवेदक सह न्यूज एजेंसी के मालिक राजेश राज उर्फ बिट्टू तिवारी के द्वारा खबर को प्रकाशित की गई थी,जिसके बाद शराब माफिया के बड़े भाई शंकर कुमार,पिता – स्व इंदु साव ने बिट्टू तिवारी को सोसल मीडिया पर अपतिजनक टिपण्णी की। फिर उसे चलते रास्ते में घेर कर मारने का प्रयास किया। साथ ही अपने 3 अज्ञात साथियों के साथ लूट पाट भी की ।

बिट्टू तिवारी के द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद अकबरपुर प्रशासन ने हमले करने वाले दोषी शराब माफिया अकबरपुर पचरुखी निवासी शंकर साव ,पिता – स्व इंदु साव को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई ,और अग्रिम करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया ,

अकबरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शंकर कुमार पिता इंदु साव पर पूर्व में भी गोविंदपुर थाने में शराब तस्करी को लेकर कांड संख्या 86/18 में प्राथमिकी दर्ज है, साथ उन्होंने यह भी कहा की खबर को प्रकाशित करना न्यूज एजेंसी का कार्य है सही खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को धमकाने वाले नही बख्से जाएंगे ।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
17:54