पटना- 30 अगस्त। बिहार में वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव में बुधवार दो बच्चियों और उसकी मां की हत्या हो गई। हत्या का आरोप पिता पर है। आरोपी ने धारदार हथियार से काटकर पत्नी और बेटियों की हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान आशा देवी (35) और दो बेटियां कशिश (14) और नंदनी (11) के रूप में हुई है। आरोपी पति लाल बाबू सिंह है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया- आरोपी पति लाल बाबू पेशे से ड्राइवर है। उसे नशे की लत थी। अपनी इस आदत के कारण उसका अक्सर पत्नी से विवाद होता था। आशंका है कि इसी विवाद के कारण पत्नी और बेटियों की गरांसी से काटकर हत्या कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि लाल बाबू जहां काम करता है। उस गाड़ी के मालिक ने लाल बाबू को कॉल किया। जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो उन्होंने लाल बाबू के पड़ोस में रहने वाले शख्स को कॉल किया। लाल बाबू से बात कराने की बात कही। जब पड़ोसी लाल बाबू के घर पहुंचा, तो बिस्तर पर आशा और उसकी दो बेटियों का शव खून से लथपथ पड़े थे। वहीं, लालबाबू भी घर के आंगन में पड़ा हुआ था।
एसडीपीओ सदर ओम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली कि पिता ने दो बच्चे समेत महिला की हत्या कर दी है। जानकारी पर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से धारदार हथियार भी हम लोगों ने बरामद कर लिया है। सभी की डेड बॉडी अभी घर पर ही रखी है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। फारेंसिक टीम बुलाई गई है।