BIHAR:- रोहतास से 32 ग्राम हेरोइन और 1.37 लाख रुपये के साथ 3 गिरफ्तार

रोहतास- 04 सितंबर। रोहतास जिले के बिक्रमगंज पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन का धंधा करने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 32.8 ग्राम हेरोइन और इसके बिक्री के 1 लाख 37 हजार 600 रुपये व 6 मोबाइल भी जब्त किया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि ढ़िबरा मुहल्ला वार्ड नं 4 निवासी पारसनाथ सिंह का पुत्र चन्दन कुमार एवं बिट्टू कुमार अपने घर से हेरोइन का बिक्री करते हैं। इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई और एक छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने छापेमारी किया और चन्दन कुमार के घर में रखे बक्सा में से एक काला बैग के अंदर से छुपाकर रखा हुआ कुल 32.08 ग्राम हेरोइन किया गया। हेरोईन बिक्री का 1 लाख 37 हजार 600 रूपये एवं बेड पर से चार एन्ड्रॉयड एवं एक बटन वाला मोबाईल जब्त किया। साथ ही चंदन व बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद इनके निशानदेही पर हेरोइन का सप्लायर नटवार निवासी बाबर अली उर्फ तेजु को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक मोबाईल जब्त किया। पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध बिक्रमगंज थाना में बीएनएस की धारा 8(सी)/21(बी) के तहत मामला दर्ज किया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!