
BIHAR:- राज्य परिवहन निगम की बसों का 18 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा किराया
पटना-15 दिसंबर। बिहारवासियों को अब सफर के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। तीन साल बाद राज्य पथ परिवहन निगम ने राज्य परिवहन की बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की है। बढ़ा हुआ किराया बुधवार से लागू हो गया है। नई दरें लागू होने के बाद से बसों का किराया 18 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गया है। बसों के किराए में हुई वृद्धि नॉन एसी, एसी और डीलक्स सहित सभी तरह की बसों पर लागू किया गया है। किराए में लगभग 20 से 26 रुपये की बढ़त हुई है। पटना-दरभंगा का किराया अब 147 रुपये से बढ़कर 193 रुपये हो गया है।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का कहना है कि इसके पूर्व वर्ष 2018 में बस किराए में वृद्धि की गई थी। निगम पर लगातार बढ़ती देनदारी को नियंत्रित करने के लिए बस का भाड़ा बढ़ाया गया है। पटना से जिन जिलों के लिए बसों का किराया बढ़ाया गया है, उसमें बिहार शरीफ,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा,नवादा,बेतिया, छपरा, बक्सर, गया,औरंगाबाद समस्तीपुर,कटीहार, पूर्णिया और राजगीर आदि प्रमुख शहर हैं।



