मोतिहारी- 30अप्रैल। जिले में चिरैया थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास रविवार पकड़ीदयाल के थोक किराना व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद का शव बरामद किया गया है।व्यवसायी के शरीर में गोली लगने के तीन निशान पाए गए हैं।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के अनुसार व्यवसायी शनिवार को पकड़ीदयाल से बकाया वसूलने के लिए निकले थे। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे।वहीं रविवार की सुबह उनका शव मिला।ऐसी आशंका है,कि व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उनकी हत्या कर दी गयी है। पुलिस इस मामले में परिजनों से जानकारी प्राप्त करने में जुटी है।
पुलिस ने घटनास्थल से रुपये रखनेवाला कपड़े का बटुआ बरामद किया है।व्यवसायी को ढाका के किसी व्यवसायी ने बकाया रुपया देने के लिए बुलाया था।घटना की बाबत सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि व्यवसायी की हत्या किसी दूसरे स्थान पर करने के बाद शव को चिरैया में फेंका गया है। घटनास्थल पर खून के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।उन्होंने बताया कि पुलिस लूट व साजिश के तहत हत्या करने जैसे बिंदुओ पर जांच कर रही है।