मोतिहारी- 28अप्रैल। जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार की नोक पर शुक्रवार को लूट की घटना को अंजाम दिया है।
पहली घटना लखौरा थाना क्षेत्र के गांधी चौक की है,जहां पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी केन्द्र से 1.60 लाख नगदी, दो लैपटॉप व दो मोबाइल फोन की बदमाशों ने लूट लिया ।एक बाइक पर सवार मास्क लगाए तीन अपराधियों ने मिलकर आर्म्स के बूते लूट की घटना को अंजाम दिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दूसरी घटना तुरकौलिया थाने के शंकर सरैया के पास बाइक सवार बदमाशों ने भारत फाइनेंस के कर्मी से लगभग 38 हजार रुपये लूट कर चलते बने। जाहिर है इन घटनाओं के बाद लोगो में दहशत माहौल व्याप्त है।
