पूर्वी चंपारण- 02 सितंबर। जिले में सुगौली थाना क्षेत्र में बीते पूर्णिमा के दिन एक मेले में खुलेआम शराब की दुकानें सजाने का वायरल फोटो के मामले में पुलिस ने अब तक पांच से ज्यादा लोगो को चिन्हित किया है।साथ ही एफआईआर दर्ज करते हुए अब तक तीन शराब तस्करों के घर से शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।
शनिवार को इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि पुलिस वायरल फोटो के आधार पर शराब कारोबारियों को चिन्हित करने में जुटी है।उन्होंने बताया कि कुछ कारोबारी अन्य थाना क्षेत्र के भी है।सुगौली के पांच कारोबारी चिन्हित किये गये है,जिसमे तीन को पकड़ लिया गया है,जबकि दो फरार है।
उल्लेखनीय हैनकि सोशल मीडिया पर सावन मास की पूर्णिमा के दिन एक मेले में खुलेआम शराब की बिक्री की तस्वीर,जिसमे क्रेता और विक्रेता दोनों शामिल है। वह वायरल हो रहा है,उक्त वायरल तस्वीर सुगौली क्षेत्र के सपहेरिया की बतायी गयी है।वायरल तस्वीर के सत्यापन के बाद पुलिस ने शराब धंधेबाज की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।
इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक जेपी सिंह व थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है।