बिहार

BIHAR:- मधुबनी जिले में सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाई जाएगी होली, जिले में 449 स्थानों पर 898 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, 24 घंटे संदिग्ध स्थलों पर छापामारी करने का निर्देश, सूचना देने के लिए दुरभाष नम्बर जारी

मधुबनी- 12 मार्च। होली पर्व को शांतिपूर्ण,सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक एवं ऐतिहातन तैयारी कर ली गई है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत जिले के 449 स्थानों पर 898 दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ काफी संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहण करने का निर्देश दिया है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो, व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने से जरा भी नही हिचके। सादे लिबास में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह चैकस रहने का’ निर्देश दिया गया है। विधिव्यवस्था संधारण को लेकर सम्पूर्ण जिले को पांच भाग में बाँटकर एडीएम स्तर के पदाधिकारियो को जबाबदेही दी गई है, जो सीधे पल-पल की गतिविधियों से जिलाधिकारी’ को अवगत कराएंगे। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को भी अपने-अपने प्रखंडों में शांतिपूर्वक होली पर्व संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने की अपील किया हैं। जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 13 मार्च से 16 मार्च 2025 तक पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेगा। जिसका दूरभाष नंबर 06276-224425 है। जिला नियंत्रण कक्ष 13 मार्च से 16 मार्च 2025 तक 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा। सभी शिफ्टों में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों’ की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी,वज्रवाहन,अग्निशमन आदि की तैनाती की गई है। अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशाम दस्ता को हर समय तैयार रखेंगे,ताकि आपात स्थिति में ससमय’ नियंत्रण किया जा सके। विद्युत संबंधी समस्या से निबटने के लिए फ्यूज काल सेंटर की स्थापना की गई है। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जीवन रक्षक दवााओं के साथ एंबुलेंस को चिकित्सा दस्ता के साथ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करें। साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सा दल सक्रिय और सजग रहेंगे। डीजे के साथ साथ उत्तेजक और अश्लील होली गायन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। लगातार सघन वाहन जांच चलाते रहने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ड्रोन एवम प्रशिक्षित डॉग के सहयोग से सभी सार्वजनिक भवनों,नदी, जंगल, खेत-खलिहान आदि में सघन जांच अभियान चलायें। सूचनातंत्र को मजबूत बनाकर सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। सभी एसडीएम व एसडीपीओ तथा उत्पाद अधीक्षक को 24 घंटे संदिग्ध स्थलों पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button