
मधुबनी- 03 दिसंबर। जिले के झंझारपुर आरएस ओपी थाना क्षेत्र के बेहट उतरी पंचायत में 29 नवम्बर को हुई डकैती को लेकर झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद के द्वारा गठित टीम ने एक अपराधी को नालन्दा जिला से गिरफ्तार कर डकैती कांण्ड का उदभेदन किया है। एसडीपीओ झंझारपुर ने आरएस ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते देते हुए बताया है कि पुलिस ने नालंदा जिला के दीप नगर थाना क्षेत्र के दीपनगर का रहने वाला अपराधी आर्यन कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने सभी छह अपराधी को चिन्हित कर लेने का दावा किया है।
गिरफ्तार अपराधी के अनुसार इस कांड का मास्टर मैन अपराधी झंझारपुर अररिया संग्राम ओपी के चिरकुटवा का रहने वाला सोनू उर्फ जफर खान है। जो मूल रुप से नालंदा जिला के बिहार शरीफ बड़ी दरगाह का निवासी है। जिस अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों मे दर्जनों मामला दर्ज है। इसी अपराधी द्वारा झंझारपुर के बेहट स्थित शिक्षक हरे कृष्ण महतो के घर का रेंकी किया गया था और सभी अपराधी को बुलाकर घटना को अंजाम दिया था। वहीं अपराधी सोनू चार शादी कर रखा है, जो अपनी बिहार शरीफ की सारी जायदाद बेच कर अरिया संग्राम के चिर कूटवा गांव में घर बना कर रह रहा है। पुलिस ने अपराधी सोनू के घर छापेमारी करते हुए लाखों रुपया,जेवर और कई तरह का कीमती सामान बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखते अपराधी सोनू भागने में सफल रहा। पुलिस ने इस डकैती में संलिप्त अपराधी सोनू उर्फ जफर खान जिला मधुबनी,आर्यन कुमार उर्फ मुन्ना जिला नालंदा, मुकेश कुमार कादिर गंज जिला नवादा,दिवाकर कुमार जिला नवादा,पिंटू डॉन जिला नलन्दा की संलिप्तता को लेकर जानकारी दी है।



