
BIHAR:- बेतिया में अपराधियों ने की पंच की हत्या
बेतिया- 20 अगस्त। चनपटिया के ग्राम पंच नगीना महतो की हत्या अपराधियों ने कर दी है। रविवार की सुबह बुनियादी विद्यालय के नजदीक धान के खेत से पुलिस ने लाश बरामद की है। पंच नगीना महतो शनिवार की शाम से ही लापता थे। घटना की जानकारी मिलते ही चनपटिया पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया पंच की हत्या गला दबाने से प्रतीत हो रही है। चेहरे व दाहिने हाथ पर भी जख्म मिला है। लाश को बरामद कर बेतिया मे पोस्टमार्टम जीएमसीएच सम्पन्न हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। मृत पंच गीधा पंचायत के के रहनेवाले थे। वह दोनों पैर से दिव्यांग थे। ट्राई साइकिल से ही कहीं आते-जाते थे। पंच नगीना महतो का लाश मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली कि मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
परिजन में भी कोहराम मच गया। घटना को लेकर लोगों में मातम के साथ-साथ आक्रोश भी है। लाश मिलने के कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। पंच के गमछा को सूंघ डॉग गांव में घूमा। पुलिस को डॉग स्क्वायड की मदद से संतोषजनक साक्ष्य भी मिला है।



