
BIHAR:- बारात जा रहे तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
बेतिया- 02 अप्रैल। बड़े भाई के गौनाहा बारात में जा रहे दो भाई और एक भतीजा की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गयी। तीनों युवक थानाक्षेत्र के पराऊटोला गांव से रविवार को रात में रामनगर के महुई गांव में गौनाहा बारात में एक ही बाईक पर जा रहे थे, जहां लौरिया के सहुजैन स्कूल से कुछ दूर आगे लचका पुल पर रामनगर की ओर से आ रही कोई सवारी गाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम हो गई। घटनास्थल और अस्पताल की दूरी महज एक किलोमीटर से भी कम है। इधर दुल्हन लाने जा रहे दूल्हा को जब भाई और भतीजा के मौत की खबर मिली तो दूल्हा ससुराल से बिना दुल्हन को लाए ही रोते बिलखते बैरंग वापस लौट आया।
मृतकों की पहचान पराऊटोला के फूलचंद साह के पुत्र दीपक साह, रामजी साह के पुत्र बीटू साह और तीसरे की पहचान योगापटी थानाक्षेत्र के सिसवा भूमिहार गांव के नंदकिशोर साह के पुत्र बालिस्टर साह के रूप में हुई है।



