
BIHAR:- फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
भागलपुर- 13 अप्रैल। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी पारण पासवान की 14 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बीते देर रात की बताई जा रही है।
मृतका के पिता ने बताया कि मुझे दो बेटा है। बड़ा बेटे की शादी हो गयी है। वह बाहर में काम करता है। घर में छोटा लडका और बड़ी पतोहू रहती है। घर में किसी बात को लेकर मेरी छोट बेटी से उन लोगों का झगडा हो गया। फिर मेरे छोटे बेटे ने मेरे बेटी के साथ मारपीट की। इसी से गुस्से में आकर उसने कपड़े का फंदा बनाकर बास में बंध दिया और फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं पतोहू ने बताया कि मेरा छोटा देवर मनतोश कुमार ने मेरी छोटी ननद सपना कुमारी को मेरे सामने दो चार थप्पड़ लगा दिया। इसके बाद हम घर से बाहर निकल गए। सपना ने फांसी कब लगा लिया हमें जानकारी नहीं है।
मृतका के पिता ने अपने छोटे बेटा पर सपना को फांसी पर लटकाकर जान मारने का आरोप लगाया है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।



