BIHAR:- पूर्वी चंपारण जहरीली शराब कांड का वांछित नेपाल सीमा से गिरफ्तार
मोतिहारी- 26 अप्रैल। पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब कांड के करीब 12 दिन बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।पुलिस ने नेपाल सीमा से सटे रक्सौल से आदापुर जाने वाली रोड से कृष्णा साह नामक उस शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिसने जिले में 4 जगहों पर जहरीली शराब की सप्लाई की थी।
कृष्णा साह 14 अप्रैल को जहरीली शराब कांड में पहली मौत होने के बाद से फरार चल रहा था।कृष्णा को मद्य निषेध इकाई और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त टीम गिरफ्तार कर जहरीली शराब कांड से जुड़े मामलों में पूछताछ कर रही है।इस कांड में मद्य निषेध इकाई की अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि कृष्णा साह ने ही जिले के हरसिद्धी, सुगौली, तुरकौलिया और पहाड़पुर में जहरीली शराब की सप्लाई की थी।पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर जहरीली शराब कांड के मास्टर माइंड व बड़े सप्लायर और उनके नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
कृष्णा साह के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ है,कि वह हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन मठ लोहियार का रहने वाला और शराब का पुराना कारोबारी है। यह दूसरे राज्यों से स्प्रीट मंगाकर उससे शराब बना कर सप्लाई करता रहा है।पुलिस अब इसकी सभी करतूत को खंगालने में जुटी है। उल्लेखनीय है,कि पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब में 42 की मौत हो चुकी है,जबकि आधा दर्जन लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुके है।