
BIHAR:- नवादा में नीम हकीमो ने ली बच्ची की जान
नवादा- 13 जनवरी। नवादा जिले के निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को नीम हकीमों ने एक दो साल की बच्ची की जान ले ली। गलत इलाज ही मौत का कारण बताया जा रहा है। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है ।वही अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी फरार बताये जा रहे हैं।
पीड़ित परिजन जमुई जिला के चन्द्रिप थाना क्षेत्र के ग्राम भालुआन के रहने वाले हैं। जो बुखार की इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल आई थी। वही स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चें को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था , वहीं एम्बुलेंस के चालक ने शहर के बिजली ऑफिस के निकट एमएच हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया ।जहां नीम हकीमों के इलाज के बच्ची परिधि कुमारी की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण एचडी पंछी है कि दलालों द्वारा गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भी पैसे लेकर नियम हकीमो के क्लिनिक में पहुंचा दिए जाते हैं। यही हाल इस पीड़ित के साथ भी हुआ ।इसके कारण मौत हुई। ऐसे कई मामले आए हैं, जिसमें पुलिस पैसे लेकर मामलों को रफा-दफा कर देती है ।नतीजन आए दिन नीम हकीमो के चक्कर में लोगों की जान जा चुकी है।



