
बिहार
BIHAR:- झंझारपूर से वीआईपी उम्मीदवार घोषित हुए सूमन महासेठ
पटना- 14 अप्रैल। महागठबंधन की सहयोगी दल वीआईपी ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए सूमन कुमार महासेठ को उम्मीदवार बनाया है।
साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी अपने बाकी दो सीट की भी घोषण जल्द करेगी। मालुम हो कि सूमन कुमार महासेठ इससे पूर्व वीआईपी से मधुबनी विधानसभा से चूनाव लड़ चुके हैं। गौरतलब है कि झंझारपूर में नामांकन की तिथि 19 अप्रैल तक है। महागठबंधन से सूमन महासेठ के आने से अब निवर्तमान सांसद आरपी मंडल के बीच आमने सामने का मुकाबला हो सकता है।