
क्राइम
BIHAR:- जहरीली शराब से अधेड़ की आंखे खराब
बिहारशरीफ- 21 जनवरी। जहरीली शराब ने सिर्फ जानें ही नहीं ली, कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की भी शिकायत मिली है। ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है। छोटी पहाड़ी निवासी एक अधेड़ की आखें खराब हो गयी हैं। उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। हालांकि, इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है। पीड़ित छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी ढल्लू है।इससे पहले भी दो चचेरे भाइयों की आंखें खराब हुई थीं।
निजी क्लीनिक में इलाज के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है। परिजन दोनों को दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी में हैं। परिजन की मानें तो ऋषि की आखों से धुंधला दिख रहा है। वहीं, राजू की एक आंख में तकलीफ है। परिजन ने इसके लिए सांसद से भी मदद की गुहार लगायी है।



