
BIHAR:- जयनगर स्टेशन पर खड़ी पवन एक्सप्रेस के एसी डिब्बे में अचानक लगी आग से अफरातफरी,
अग्निशमन के सहयोग से रेलवे कर्मियों ने आग पर पाया काबू
मधुबनी- 15 दिसंबर। जयनगर रेलवे स्टेशन पर लगी पवन एक्सप्रेस के एक एसी डिब्बे में शुक्रवार को अचानक आग लगने से स्टेषन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रेल कर्मियों के तत्परता एवं अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिससे जयनगर स्टेशन परिसर में एक बड़ी घटना होने से बच गया। दुर्घटना वाले डिब्बे को तत्काल पवन एक्सप्रेस से हटाकर उसकी जगह पर दूसरे डिब्बे को लगाया गया। आगजनी की घटना के कारण पवन एक्सप्रेस अपने समय से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुबंई के लिए प्रस्थान की। घटना के समय ट्रेन का सभी डिब्बा बंद रहने के कारण खिड़की का शिशा तोड़कर आग को बुझाया गया। उक्त डिब्बे में उस समय यात्री नहीं थे। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। रेलवे अधिकारीयों की माने, तो आगजनी की घटना जांच का विषय है। घटना को लेकर समस्तीपुर मंडल के कई अधिकारी जयनगर पहुंचकर घटना के कारण का पता लगाने में जूट गए हैं। टीआई राजेश मोहन मल्लिक ने बताया कि किसी भी ट्रेन के आने पर प्रस्थान करने से पहले एमटी कोच के रूप में ट्रेन लगी रहती है। ट्रेन के प्रस्थान करने से 15 मिनट पहले डिब्बे को यात्रियों के लिए खोला जाता है। उनके अनुसार पवन एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुबंई से चल कर जयनगर गुरुवार की रात लगभग ढ़ाई बजे पहुंची। सफाईकर्मियों के द्वारा सभी डिब्बे की खिड़की एवं गेट को बंद कर दिया जाता है। तबतक उक्त ट्रेन का डिब्बा एमटी कोच बनी रहती है। जयनगर से प्रस्थान का समय 1ः10 बजे हैं और ट्रेन के प्रस्थान करने से पहले डिब्बे के गेट को खोला जाता है। स्थानीय रेल प्रशासन के अनुसार जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुबंई के बीच चलने वाली पवन एक्सप्रेस गुरुवार की रात ढ़ाई बजे जयनगर के प्लेटफार्म संख्या-04 पर आने पर सफाईकर्मियों के द्वारा सभी डिब्बे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद कर दिया जाता है। एमटी कोच के रुप में प्लेटफार्म संख्या-04 पर लगी 11062 पवन एक्सप्रेस में शुक्रवार को प्रस्थान करने से आधे घंटे पूर्व लगभग साढ़े 12 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी कर्मी एवं आरपीएफ जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में तत्परता दिखायी। ट्रेफिक इंस्पेक्टर राजेश मोहन मल्लिक,स्टेशन मास्टर मनोज कुमार सिंह,सीडब्ल्यूएस मनीष कुमार चौधरी,,टीपीआई संजय कुमार,आरपीएफ एसआई राज कुमार सिंह,नवीन कुमार,प्वाईंट मैन विपिन सिंह,आदित्य कुमार,कैरेज कर्मियों ने आनन-फानन में स्टेशन एवं ट्रेन डिब्बे में मौजूद आग बुझाने वाले यंत्र के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर अग्निशमन विभाग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आगजनी से क्षतिग्रस्त डिब्बे को हटाकर दूसरे डिब्बे लगाने के बाद ट्रेन को दोपहर 2ः30 बजे जयनगर से प्रस्थान किया।



