
BIHAR:- गया में आईडी ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडेंट का उड़ा पैर, 1 हवलदार ज़ख्मी
गया- 25 फरवरी। गया जिला के डुमरिया थाना अंतर्गत पचरुखिया जंगल में शुक्रवार की शाम बारुदी सुरंग विस्फोट में कोबरा बटालियन- 205 के एक सहायक कमांडेंट और एक रेडियो आपरेटर हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिला पुलिस, एसटीएफ और कोबरा प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के विरुद्ध पिछले कई दिनों से अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को संयुक्त ऑपरेशन चल रहा था।इसी क्रम में डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखिया जंगल में नक्सलियों के बिछाएं बारुदी सुरंग की चपेट में आ गए।आईडी ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडेंट और हवलदार घायल हो गए हैं।इस बात की पुष्टि एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है।
मगध प्रक्षेत्र के आईजी बिनय कुमार ने बताया कि सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। आईजी बिनय कुमार के अनुसार एस एस पी हरप्रीत कौर घायल सहायक कमांडेंट और हवलदार को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल टीम को घटनास्थल की ओर रवाना करा चुकी है। उन्होंने बताया कि एस एस पी हरप्रीत कौर स्वयं अभियान में शामिल हर एक अधिकारी और जवान की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।



