BIHAR:- के.के. पाठक के सख्ती को नजरअंदाज कर मधुबनी के एक स्कुल में बच्चों को पढ़ाने के बजाये मोबाइल चलाते शिक्षक का फोटो वायरल, BEO ने कहा-मोबाइल चलाने वाले शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछेंगे

मधुबनी- 30 अगस्त। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाने के लिए नए-नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। इसका सकारात्मक असर भी देखा जा रहा है। ताजा मामला मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलहर का है। जहां की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक पढ़ाने के जगह स्मार्ट क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाते दिख रहे है। उक्त शिक्षक की पहचान संतोष कुमार पासवान के रूप में बताया जा रहा है, जो उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलहर में शिक्षक है। गौरतलब है कि जिस समय बच्चों को पढ़ाना चाहिए, उस समय में शिक्षक मोबाईल चलाने में मशगुल रहते है। जबकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाने के लिए नए-नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। यहां तक कि वर्ग संचालन के समय क्लास रूम से कुर्सी हटाने का फरमान भी जारी है। परंतु इतनी सख्ती के बावजूद हरलाखी में कुछ विद्यालय ऐसे है जहां के कुछ शिक्षक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि लक्ष्यतक वायरल फोटो को पुष्टि नहीं करता है। विदित हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही इसी स्कूल के छात्रों ने प्रधानाध्यापक व शिक्षक के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया था, जिसमे छात्रों का आरोप था कि शिक्षक पढ़ाने के समय स्मार्ट क्लास में हिंदी फिल्म दिखाते है, शिक्षक मोबाइल चलाने में मशगुल रहते समेत कई आरोप छात्रों ने शिक्षक पर लगया था। इस तरह की स्थिति रहने पर सवाल उठना लाजिमी है कि क्या इन शिक्षकों में अधिकारियों का कोई खौफ नहीं है। इस संबंध में बीइओ सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि क्लास रूम में मोबाइल चलाने वाले उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!